छतरी वाले मंदिर में दस दिन में दो बार चोरी,नाकाम पुलिस

कस्बा रोड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर है मंदिर

मोदीनगर

दिल्ली – मेरठ मार्ग पर कस्बा रोड पुलिस चौकी के निकट छतरी वाले शिव न मंदिर में 15 दिन के भीतर चोरी की ने दो वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने एक भी मामले में गंभीरता नहीं बरती। पुलिस ने हर बार 3 शिकायतकर्ता को टरकाया। बदमाशों के को पकड़ने के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए।इससे श्रद्धालुओं व व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने डीसीपी ग्रामीण को पत्र लिखा है। कस्वा रोड चौकी प्रभारी की शिथिल में कार्यशैली का आरोप लगाते हुए डीसीपी से शिकायत की है। छतरी वाले शिव मंदिर में रोजाना न बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान का की आशीर्वाद लेने आते हैं। यहां 12 जून को भगवान के वस्त्र, मुकुट व जेवर चोरी हुए। इसके बाद 26 जून को फिर से कलश में आदि चोरी हो गया। दोनों घटनाएं रात से में हुई। सुबह जब पुजारी पहुंचे तो । चोरी का पता चला। उसी समय मामले में शिकायत दी गई, लेकिन का पुलिस ने सुनवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि चौकी के बराबर में ही गांधी मार्केट है, जहां काफी संख्या में व्यापारियों के प्रतिष्ठान हैं। यहां पूरे दिन लोग जुआ खेलते हैं। नशे की हालत में दुकानों के बाहर घूमकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। लेकिन पुलिस यहां नहीं रहती। अभी दो महीने पहले ही दुकानदार से 10 हजार रुपये बदमाश ने लूट लिये थे। अभी तक उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

लोगों ने डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव को पत्र लिखकर कस्बा रोड चौकी प्रभारी पर मामलों को दबाने के आरोप लगाए हैं। लोगों ने चेतावनी दी यदि घटनाएं पर काबू नहीं पाया गया तो लोग मजबूरन आंदोलन को विवश होंगे।

एसीपी मोदीनगर का कहना है कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द सभी घटनाओं का पर्दाफाश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *