हाइलाइट्स

घर में चीटियों का आना बहुत शुभ माना जाता है.
घर में तोता के आने से लक्ष्मी का आगमन होता है.

Vastu Tips: हिंदू धर्म में शुभ-अशुभ को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. वास्तु शास्त्र में घर बनाने से लेकर उसकी सजावट तक वास्तु के नियम बताए गए हैं, जिससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. उसी तरह जीव-जंतुओं के घर आने को लेकर भी ऐसी कई मान्यताओं का प्रचलन हैं, जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है. कुछ जीव के अचानक घर आने से घर में लक्ष्मी प्राप्ति का संदेश माना जाता है. आइए आज हम आपको भोपाली निवासी ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार के अनुसार बताते हैं कि ऐसे कौन से जीव हैं जिनका घर आना शुभ माना जाता है.

1.काली चीटियों का आना: वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में घर में काली चीटियां दिखाई देती हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में सुख और ऐश्वर्य आने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में काली चीटियों को खाना खिलाना बेहद शुभ माना गया है. जिस घर में काली चीटियां झुंड में आती हैं उस घर से दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख शांति का वास होता है. अगर चीटियां आपके घर की दीवारों में ऊपर की ओर जा रही हैं तो यह आपके लिए बहुत शुभ संकेत है.

इसे भी पढ़ें- लाल मिर्च के 4 चमत्कारिक उपाय अपनाएं, सफलता के खुल जाएंगे द्वार, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

2.तोता: वास्तु शास्त्र के मुताबिक तोता का घर आना बहुत शुभ माना गया है. तोते का संबंध भगवान कुबेर से माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में तोता होता है उस घर में सुख समृद्धि का वास होता है. घर में तोता के आने से सकारात्मकता आती है. यही वजह है कि कई लोग घर में तोता पालते भी हैं. ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के मुताबिक तोता पालने से राहु-केतु और शनि की बुरी दृष्टि से बचा जा सकता है.

3.कछुआ: ज्योतिष शास्त्र में कछुए का घर आना भी बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि कछुए के घर आने से घर में सकारात्मकता आती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक घर में कछुए का आगमन लक्ष्मी के आने का संकेत है. इसके घर आने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.

इसे भी पढ़ें- तुलसी समेत इन 5 पेड़ों को बांधें कलावा, घर में होगा सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार, जाग उठेगी सोई हुई किस्मत

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *