Modinagar। करीब तीन दिन पहले गांव सैदपुर में गन्ने के खेत में बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामाद किया है।
बताते चले कि भोजपुर थानान्तर्गत गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना में परमेन्द्र का गन्ने का खेत है। सोमवार की दोपहर जब परमेन्द्र व अन्य किसान खेत में पहुंचे तो उन्होंने जगह-जगह गोवंश के अवशेष पड़े मिले थे। सूचना मिलने पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी भी कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच थे। आयुष ने दावा है कि था कि करीब 15 से 20 गायों को निर्मम तरह से इस खेत में काटा गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुऐ इस सारे मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए उन पर गोकशी का शक जताते हुए चार नामजद व 15-20 अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। भोजपुर थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि पुलिस ने बुद्ववार को मुखबिर की सूचना पर मोदीनगर के राज चैराहे से अभियुक्त वसीम पुत्र मुकारब व साबिर पुत्र आफताब निवासी गांव कलछीना थाना भोाजपुर को एक देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है अन्य की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *