Modinagarगांव लतीफपुर तिबड़ा की पूर्व प्रधान व मौजूदा में भोजपुर ब्लाक की प्रमुख किसी न किसी नई पहल के लिए प्रदेश में अपना एक अलग स्थान बनाने में कामयाब रहती है। इसी क्रम को और अधिक आगे बढ़ाते हुए अब उन्होंने अपने गांव को बाल विवाह से मुक्ति दिलाने की पहल की ओर सफलता हासिल की है।
बताते चले कि ब्लाक भोजपुर ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह लंबे समय से गांव की प्रधान रहते हुए अपने गांव लतीफपुर तिबड़ा की आशाओं, आंगनबाड़ी, शिक्षिकाओं व सम्मानित ग्रामवासियों के साथ मिलकर अपने गांव में लोगों को जागरूक कर बाल विवाह को रोकथाम हेतु कार्य कर रही थी। बुधवार को सुचेता सिंह ने गांव में ग्रामीण के साथ मिल एक बैठक कर अपने गांव लतीफपुर तिबड़ा को बाल विवाह मुक्त घोषित किया। इस प्रयास के लिए उन्होंने ग्रामवासीयों, अपने सहयोगीयों व जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी सराहना की। इतना ही नही इस पहल में सहयोग के लिए विकासखंड भोजपुर के समस्तग्रामों को बाल विवाह मुक्त करने के लिए एक बैठक सभी प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के साथ करने की योजना को भी असली जामा पहनाया। सुचेता सिंह ने बताया कि ब्लाक का प्रथम लतीफपुर तिबड़ा गांव बाल विवाह मुक्त गांव की श्रेणी में अंकित हुआ है, यह सिलसिला यही रूकने वाला नही अब ब्लाक का प्रत्येक गांव बाल विवाह मुक्त बनाया जायेंगा। इसके लिए शीघ्र ही ब्लाक के प्रत्येक ग्राम प्रधान से संपर्क कर कार्य की शुरूआत की जायेंगी। सुचेता सिंह की इस उपलब्धि के लिए शहरी क्षेत्र के अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जमकर सराहना की है। इतना ही नही शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं ने सुचेता सिंह को आगामी दिनों में सम्मानित किए जाने की घोषणा भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *