मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अपनी खास अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली है. हाल ही में शो मेकर्स पर अपनी बकाया फीस नहीं देने का आरोप लगा कर चर्चा में रहे शैलेश ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है. भक्ति में लीन शैलेश को देख फैंस जमकर रिएक्शन देते हुए फिर से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में लौटने की गुहार भी लगा रहे हैं.
दरअसल, शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्टर भगवा रंग की धोती और गमछा पहने, नजर आ रहे हैं. माथे पर टीका और भस्म लगा है, गले में फूलों की माला पहने हुए हैं. आंख बंद करके ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि शैलेश किसी मंदिर में हैं. शैलेश ने अपनी इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे…’
(फोटो साभार: iamshaileshlodha/Instagram)
फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं
शैलेश को इस अवतार में देख फैंस लगातार, जय हो, ओम नम: शिवाय, जय श्रीराम लिख रहे हैं. एक फैन ने पूछा कि क्या महाकाल मंदिर में हैं ?. वहीं एक ने लिखा ‘आपमें कितने गुण भरे हैं, लेखक भी हो, कवि हो, अभिनेता भी हो और क्या क्या हो सर, अद्भुत कलाकार हैं आप’. दूसरे ने लिखा ‘लाख शोहरत और दौलत दे दी हो ए जिंदगी, फिर भी जिंदा अंदर एक फकीर होना चाहिए. वहीं कई फैंस शैलेश से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में वापस लौटने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.
(फोटो साभार: iamshaileshlodha/Instagram)
ये भी पढ़िेए-जब वहीदा रहमान ने बनवाई थी कुंडली, चमक उठा नसीब, हैरान करने वाला है किस्सा
बता दें कि हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का रोल निभा चुके एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स पर उनकी बकाया फीस ना देने का आरोप लगाया है. शैलेश लोढ़ा के अनुसार वह लगातार मेकर्स के संपर्क में हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका बकाया भुगतान अब तक उन्हें नहीं मिला है. शैलेश के आरोप पर शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने प्रेस को दिए एक बयान में बताया कि एक्टर ने एग्जिट फॉर्मेलिटी पूरी नहीं की थीं, जिसकी वजह उनकी बकाया फीस रोक दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tarak mehta ka ooltah chashmah, TV Actor
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 19:15 IST