मोदीनगर
हापुड़ रोड स्थित गांव गदाना में दो महीने से रुके हुए विद्युत लाइन बिछाने के कार्य को विद्युत विभाग ने शुक्रवार से शुरू करा दिया। दो महीने से स्थानीय लोग इसके विरोध में थे। हर बार विरोध के चलते कार्य रोकना पड़ता था। शुक्रवार को भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। विद्युत लाइन बिछने के बाद तिबड़ा रोड समेत आसपास की कालोनियों में विद्युत सप्लाई की समस्या का समाधान हो सकेगा। विद्युत विभाग की तरफ से गदाना गांव में विद्युत लाइन बिछाने का कार्य दो महीने पहले शुरू किया गया। लेकिन लोगों ने घराें के ऊपर से लाइन गुजरने का विरोध किया। इसके बाद लाइन को जमीन के अंदर डालने पर विद्युत विभाग ने विचार किया। लेकिन लोगi इसपर भी सहमत नहीं हो रहे थे। कई बार टीम गांव में पहुंचीं लेकिन लोगों के विरोध के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। शुक्रवार को टीम भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंची और काम शुरू कराने की कोशिश की। लोग इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। जिसपर पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझाया। कहा कि लाइन बिछने से विद्युत आपूर्ति में सुधार आएगा। काफी देर की गहमागहमी के बाद लोग माने और विद्युत विभाग ने लाइन बिछाने का काम शुरू किया। एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने बताया कि काम शुरू हो गया है। कुछ ही दिन में इसे पूरा करा दिया जाएगा।