<p style="text-align: justify;">’सर’ और ‘मैडम’ शब्द का इस्तेमाल हम अक्सर करते रहते हैं. बचपन से लेकर बड़े होने तक हम इसे बोलते भी हैं. ये शब्द भारतीय भाषा में कुछ इस तरह जुड़ गया है कि हम आम बोलचाल में इसे इस्तेमाल करनेे लगे और अब ये शब्द कुछ इस तरह अपना बन गया है कि अब येे पराया भी नहींं लगता. स्कूल हो या कॉलेेज या किसी दुकान पर ग्राहक… हर जगह इस शब्द का इस्तेमाल बेहद आम हो गया है. हालांकि बहुत कम ही लोग सोचते हैं कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या है और उससे भी कम लोग ये जानते हैं कि इसेे बोला क्यों जाता है. यदि आप भी नहीं जानते हैं तो चलिए जान लेते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां से आया ‘सर’ शब्द?<br /></strong>सर शब्द सम्मानिय व्यक्तियों या पदाधिकारियों के नाम से पहले जुड़ता है, जैसे हिंदी में श्री और श्रीमान. ऐसे में अक्सर ये सवाल उठता है कि ये शब्द आया कहां से. तो बता दें कि सर शब्द फ्रांसीसी ‘सायर’ शब्द से निकला हैै. जिसका उपयोग किसी बड़े पुरुष को संबोधित करने के लिए किया जाता है. सर, राजनीतिक और कूटनीतिक कारणों दी जाने वाली सम्मानीय उपाधि भी थी. जो अंग्रेजों के शासन में कुछ ही भारतीयों को कृपा के तौर पर दी जाती थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां से आया मैडम शब्द?<br /></strong>अब बात ‘मैडम’ शब्द की आती है, जो सर की ही तरह पुरुष की अपेक्षा महिला को सम्मान देने के उद्देश्य से कहा जाता है. कोलिन्स डिक्शनरी के अनुसार, मैडम शब्द ‘माई डेम’ शब्द से निकला है. डेम शब्द की उत्पत्ती लैटिन डोमिना से हुई थी. जो की डोमिनस का स्त्रीलिंग रूप है. जिसका मतलब है लॉर्ड या मास्टर. हालांकि अब डेम शब्द को आपत्तिजनक माना जाता है. एक समय डेम शब्द का प्रयोग विवाहित महिला या किसी जिम्मेदार पद पर बैठी स्त्री के लिए किया जाता था.अब इसकी जगह मैैडम शब्द का उपयोग किया जाता है.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="मौसम विभाग ने बताया हीट वेव का खतरा, क्या आप जानते हैं आखिर इसमें होता क्या है?" href="https://www.abplive.com/gk/how-can-heat-wave-become-the-cause-of-death-of-a-person-2660728" target="_self">मौसम विभाग ने बताया हीट वेव का खतरा, क्या आप जानते हैं आखिर इसमें होता क्या है?</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *