<p>इस दुनिया में अलग अलग देशों अलग अलग तरह के नियम हैं. कई बार तो कुछ नियम ऐसे होते हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाते हैं कि क्या सच में ऐसा होता होगा. ऐसा ही एक नियम आज हम आपके सामने लेकर आए हैं जो बेल्जियम के बार के लिए है. यहां आपको तब तक बीयर नहीं दी जाती है जब तक कि आप अपने जूते जमा नहीं करा देते. आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है. सबसे बड़ी बात कि ये नियम जिसलिए बनाया गया है वो चोरी से जुड़ा है. हालांकि, ये भी है कि यहां आपको किसी भी तरह के जूतों के बदले बीयर नहीं मिल जाएगी.</p>
<h3>क्या सच में बीयर ऐसी मिलती है?</h3>
<p>अगर आप सोच रहे हैं कि यहां आपको ऐसे ही किसी भी तरह के जूतों के बदले बीयर पीने को मिल जाएगी तो आप गलत हैं. आपको बता दें, इस बार का नियम है कि आप जो भी जूते यहां दें उनके सोल अच्छे होने चाहिए तभी आपको बीयर मिलेगी. इसके साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपको फ्लिप-फ्लॉप और सैंडल के बदले भी बीयर मिल जाए तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. हालांकि, आपको बता दें कि यहां जूतों के बदले फ्री में बीयर नहीं मिलती. आपको उसके लिए पूरे पैसे देने पड़ते हैं. आपके जूते तो सिर्फ इसलिए जमा किए जाते हैं ताकि आप उनके बार से ग्लास ना चुरा ले जाएं.</p>
<h3>बार वाले ऐसा क्यों करते हैं?</h3>
<p>अब सवाल उठता है कि बार वाले ऐसा क्यों करते हैं? दरअसल, बार वालों ने ऐसा ग्लास चोरी से परेशान हो कर किया. दरअसल, कुछ समय से बेल्जियम के बार वाले बीयर के ग्लास चोरी से बहुत परेशान थे. ऐसे में उन्होंने एक तरकीब निकाली, अब बार में जो भी बीयर पीने आता है, बार वाले उसे बीयर तब तक नहीं देते जब तक कि वो अपना जूता उनके पास जमा ना करा दे. ये जूता ग्राहकों को तब मिलता है जब वो बीयर पी कर ग्लास दे कर जाते हैं. वहीं अगर कोई पैसा और ग्लास नहीं देना चाहता तो वो अपना जूता लिए बिना चला जाता है. हालांकि, ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो ऐसा करते हैं. ज्यादातर लोग जूते वापिस लेकर बीयर के पैसे भर के घर चले जाते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/agriculture/pm-kisan-samman-nidhi-14th-installment-money-come-after-7-days-2457833">क्या 7 दिन बाद आ जाएंगे पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे, यहां जानिए योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट</a></strong></p>
