03
विंस की संपत्ति आज अरबों रुपए की है. वह फिलहाल फॉर्ब्स की रैंकिंग में 968वें स्थान पर है. साल 2019 में विंस अमेरिका के 400 अमीर लोगों की लिस्ट में थे. बता दे कि विंस डब्ल्यूडब्ल्यूई के मालिक ही नहीं बल्कि पूर्व चैंपियन भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में अंडरटेकर, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों को हराया है. wwe
