वैसे तो दोनों स्टार्स के बीच अफेयर की खबरें तो बहुत दिनों से बॉलीवुड गलियारों में थी, लेकिन कभी भी दोनों में से किसी ने भी खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं की. वहीं, साल 2019 में जब कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज’ रिलीज होने वाली थी, तो उन्होंने उस दौरान एक न्यूज koimoi से खास बातचीत में खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट क्यों होना चाहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @kiaraaliaadvani)