<p>हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ऑपरेटर कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने विमानों की पार्किंग फीस बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि प्लेन पार्क करने पर कितना पैसा लगता है. जिस तरह से आप किसी मॉल या फिर पार्किंग स्पेस में अपनी कार या बाइक पार्क करने के लिए एक तय कीमत देते हैं, उसी तरह से हवाई जहाज कंपनियां भी एयरपोर्ट पर अपना प्लेन लैंड कराने, और वहां पार्किंग के लिए पैसे चुकाती हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे अडानी ग्रुप ऑपरेट करती है…उसके मुताबिक यहां आने वाले हवाई जहाजों को अपने वजन के हिसाब से पार्किंग चार्ज और लैंडिंग चार्ज देने होते हैं.</p>
<h3>कितना होता है लैंडिंग चार्ज</h3>
<p>लैंडिंग चार्ज की बात करें तो इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस एयरपोर्ट पर 100 मिट्रिक टन तक के घरेलू उड़ान वाले हवाई जहाज को लैंड करने के लिए 400 रुपये प्रति मिट्रिक टन के हिसाब से देने होते हैं. वहीं अगर हवाई जहाज का वजन 100 मिट्रिक टन से ज्यादा हुआ तो इसके लिए 600 रुपये प्रति मिट्रिक टन के हिसाब से देने होंगे. इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए ये चार्ड 600 और 700 रुपये प्रति मिट्रिक टन है. यहां बताए गए रेट 1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक मान्य हैं. इसके बाद रेट और ज्यादा बढ़ जाएंगे.</p>
<h3>पार्किंग चार्ज कितनी है</h3>
<p>अडानी ग्रुप द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अगर कोई प्लेन पार्क होता है तो उसे दो घंटे की फ्री पार्किंग टाइम के बाद हर घंटे के हिसाब से 18.22 रुपये चुकाने होंगे. ये रेट घरेलू उड़ान वाले प्लेनों के लिए है जिनका वजन सौ मिट्रिक टन तक है. वहीं अगर इनका वजन सौ मिट्रिक टन से ज्यादा है और यह 4 घंटे से ज्यादा पार्क हैं तो पार्किंग रेट 36.44 रुपए प्रित मिट्रिक टन हो जाएगा. वहीं इंटरनेशनल प्लेन कंपनियों के लिए ये चार्ज 18.55 रुपये से लेकर 37.10 रुपये तक हो जाएगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/assembly-elections-impact-of-rajya-sabha-how-is-the-number-of-rajya-sabha-seats-decided-by-assembly-seats-2553025">विधानसभा की सीटों से कैसे तय होता है राज्यसभा का गणित? यहां समझें पूरा समीकरण</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *