नई दिल्ली: डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर अस्मिता गुप्ता की फैन फॉलोइंग किसी इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर जैसी है और लुक स्टार जैसा. लोग तो यह मानते हैं कि उनकी सूरत करीना कपूर से मिलती है, पर उनकी शक्ल ही नहीं, अदाएं भी बेबो से काफी मिलती हैं. वे बड़ी कुशलता से करीना कपूर के हावभाव की नकल उतार लेती हैं. वे जब भौहें उठाकर मुस्कुराती हैं, तो ‘जब वी मेट’ फिल्म की गीत की याद दिलाती हैं. अगर हमारी कही बात पर भरोसा न हो, तो आप खुद ही उनके वीडियो देख सकते हैं, जिनमें वह गानों पर लिप सिंकिंग करते हुए डांस कर रही हैं.
अस्मिता का वीडियो देखने के बाद आप को लग सकता है कि वे करीना कपूर की जुड़वां हैं. वे एक्ट्रेस के पहनावे, लुक, डांस स्टाइल और अदाओं की नकल उतारने में सफल रही हैं. वीडियो शेयर होने के बाद से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘नगाड़ा नगाड़ा पर एक और रील देखनी बनती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 23:48 IST