हाइलाइट्स

ऐपल इवेंट में मैकबुक प्रो, कंप्यूटर और M3, M3 Pro और M3 मैक्स चिप लॉन्च हुई है.
M3, M3 Pro और M3 Max चिपसेट पहले से कहीं ज़्यादा फास्ट होगी.
M3 चिप्स के साथ एक नए मैकबुक प्रो लाइनअप की घोषणा भी की है.

Apple Scary Fast Event: ऐपल ने अपने ऑनलाइन इवेंट ‘Scary Fast 2023’ में कई बड़े ऐलान कर दिए हैं. कंपनी ने मंगलवार को हुए इस इवेंट में मैकबुक प्रो, कंप्यूटर और M3, M3 Pro और M3 मैक्स चिप को लॉन्च किया है. Apple  ने नए M3 चिपसेट के साथ iMac को अपग्रेड करने की भी घोषणा की है. बता दें कि iMac के डिज़ाइन और बाकी फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन Wifi 6E और ब्लूटूथ 5.3 को शामिल करने से कनेक्टिविटी में सुधार होने की बात सामने आई है.

नया 24-इंच iMac कंपनी के M3 चिप से लैस है और 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. ऐपल का दावा है कि नया iMac M1 प्रोसेसर के साथ पिछले जेनरेशन के iMac की तुलना में दो गुना ज़्यादा तेज़ है और Intel प्रोसेसर के साथ iMac की तुलना में 2.5 गुना ज़्यादा तेज़ है.

ये भी पढ़ें- शुरू हो रही है दिवाली की सबसे बड़ी सेल, 70% की छूट पर खरीदें घर के कई सामान, ₹299 में भी होगी शॉपिंग

8GB मेमोरी और 256GB स्टोरेज वाले iMac बेस वेरिएंट को भारत में ₹134900 की कीमत में पेश किया गया है. बेस मॉडल दो थंडरबोल्ट या 4 यूएसबी पोर्ट के साथ आता है और इसे चार कलर ऑप्शन – गुलाबी, हरा, नीला और सिल्वर में खरीदा जा सकता है.

स्केरी फास्ट इवेंट में आया नया MacBook प्रो
Apple ने M3 चिप्स के साथ एक नए मैकबुक प्रो लाइनअप की घोषणा भी की है. ऐपल ने कहा कि M3 के साथ नया 14-इंच मैकबुक प्रो अब स्पेस ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है और ये न अब न सिर्फ रोजमर्रा के कामों के लिए बढ़िया है, बल्कि प्रो ऐप्स और गेम में बेहतरीन परफॉर्मेंस भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!

नए 14-इंच मैकबुक प्रो लैपटॉप की कीमत 1,599 डॉलर (₹1,33,111) से शुरू होगी और 16-इंच वेरिएंट की कीमत 2,499 डॉलर (₹2,08,033) से शुरू होगी. ग्राहक नए मैकबुक प्रो को आज से ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी उपलब्धता 7 नवंबर से शुरू होगी.

नई चिप की पेशकश
स्केरी फास्ट इवेंट में Apple ने जबरदस्त टेक्नोलॉजी वाले तीन चिप्स M3, M3 Pro और M3 Max की भी घोषणा की है. ऐपल ने कहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन GPU पहले से कहीं ज़्यादा फास्ट और आसान होगी.

Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *