नई दिल्ली– बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज इंडस्ट्री में मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच पे गैप पर खुलकर बेबाकी से अपने विचार साझा कर चुकी हैं. ऐसे में आज आपके लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी लाए हैं जो आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. इतना ही नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस आज बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेज की लिस्ट में भी शामिल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत इससे बिल्कुल अलग थी. जी हां, आज करोड़ों की फीस चार्ज करने वाली इस एक्ट्रेस को डेब्यू फिल्म के लिए पैसे ही नहीं मिले थे. तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस एक्ट्रेस की कहानी-
जिस एक्ट्रेस की आज हम बात कर रहे हैं, वह और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं. जी हां, दीपिका पादुकोण ने 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया था. लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि इस फिल्म के लिए दीपिका ने कोई फीस ही नहीं ली थी. दरअसल, पहली ही फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका पाकर दीपिका पादुकोण की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. इस एक्ट्रेस के लिए ये अवसर पाना ही इतनी बड़ी बात थी कि खुशी के मारे दीपिका पादुकोण ने ‘ओम शांति ओम’ की डायरेक्टर फराह खान से कोई फीस नहीं ली थी. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
दीपिका पादुकोण को फिल्मों की दुनिया में कदम रखे 15 साल पूरे हो चुके हैं. अपने करियर के दौरान इस एक्ट्रेस ने ‘पद्मावती’, ‘मस्तानी’, ‘लीला’, ‘पिकू’ जैसे कई आइकॉनिक किरदारों को बड़े पर्दे पर जीवित किया है. आज दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे कामयाब और सबसे महंगी एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं. आज इस एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए फिल्म मेकर्स को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है.
‘पठान’ के लिए चार्ज किए करोड़ों –
अगर दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की बात करें तो इस एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए काफी तगड़ी रकम चार्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 25 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ के नाम का डंका दुनिया भर में बज रहा है.
‘पठान’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स-
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में विदेशों में 429 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया है. साथ ही देश में 57 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर ‘पठान’ ने ‘केजीएफ’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इसके अलावा ‘पठान’ ने सिर्फ 5 दिनों में 200 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री कर बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रच दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 17:10 IST
