नई दिल्ली- उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उर्फी सोशल मीडिया का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगभग हर दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए और क्रिएटिव लुक की झलक अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहती हैं. अब उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. उर्फी जावेद के इस नए वीडियो में इस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के फैन्स को उनका बेहद ही स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है.
उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक के साथ कुछ-न-कुछ नया करती रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने लुक को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. उर्फी ने महज कुछ घंटे पहले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो पर 54,000 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर उनके फैन्स दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद कैप्शन में लिखती हैं- “हेल्पिंग हैंड्स”. उन्होंने हेयर स्टाइल और मेकअप करने वालों का आभार व्यक्त भी किया है. उनके इस लुक में उनकी दोस्त श्वेता गुरमीत कौर ने उनकी खास मदद की है. उर्फी ने उनका भी खास आभार व्यक्त किया है.
बता दें, अभी कुछ दिन पहले ही उर्फी जावेद ‘ममी’ अवतार में नजर आई थीं. उन्होंने हेलोवीन के मौके पर अपना ‘ममी’ लुक शेयर किया था. उन्होंने बैंडेज से ड्रेस बनाकर अपने फैन्स के साथ-साथ बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर के भी होश उड़ा दिए थे.
कई सीरियल्स में भी दिखी हैं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद को टीवी के कई सीरियल में देखा गया है. उन्होंने सोनी टीवी के शो ‘बड़े भईया की दुल्हन’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उसके बाद, उन्हें ‘मेरी दुर्गा’, ‘चन्द्र नंदनी’, ‘बेपनाह’ जैसे सीरियल में देखा जा चुका है. उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में हिस्सा लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Urfi Javed
FIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 20:42 IST