मुंबईः बॉलीवुड हो या खेल जगत, सेलिब्रिटी किसी भी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता हो, उनकी पर्सनल लाइफ पर्सनल नहीं रह जाती. इनकी पर्सनल लाइफ पर हर वक्त इनके चाहने वाले और आलोचकों की नजर बनी रहती है. ऐसे में कोई अपनी लव लाइफ (Reena Roy Love Story) को लेकर चर्चा में रहता है तो किसी की जिंदगी में मची तबाही उनके सुर्खियों में होने की वजह बन जाती है. भारत में ऐसी बहुत सी हसीनाएं हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी एक्टर्स-क्रिकेटर्स से शादी की और फिर अपने प्यार के लिए अपना वतन भी छोड़ दिया.
इनमें से जहां कुछ आज भी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं तो कुछ के लिए इनकी शादी मुश्किल का सबब बन गई. इस लिस्ट में किस-किस हसीना का नाम है? यहां देखिए लिस्ट-
रीना रॉय- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रीना रॉय (Reena Roy) का. जो मशहूर क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) को अपना दिल दे बैठीं. दोनों ने चोरी-छिपे 1983 में कराची में शादी कर ली और फिर दोनों की शादी तलाक पर आकर खत्म हो गई. अभिनेत्री ने इस शादी में काफी दर्द झेला. अपनी बेटी सनम की कस्टडी के लिए भी रीना को कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.
मोहसिन की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘बंटवारा’ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. वहीं, इस फिल्म में वह धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के साथ नजर आए थे, लेकिन इस फिल्म के हिट होते ही मोहसिन और रीना रॉय के बीच 1990 में तलाक हो गया था.
सानिया मिर्जा- भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से निकाह किया है. पिछले दिनों दोनों के तलाक की खबरें खूब चर्चा में थीं, लेकिन बाद में इन पर कपल ने फुल स्टॉप लगा दिया.
नोनिता लाल- भारत की टॉप फीमेल गोल्फर नोनिता लाल की पाकिस्तानी गोल्फिंग चैंपियन फैजल कुरैशी से 1992 में इस्लामाबाद में आयोजित हुए गोल्फ टूर्नामेंट में मुलाकात हुई थी. टूर्नामेंट के दौरान हुई बातचीत में ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर करीब एक महीने बाद ही कुरैशी ने घुटने के बल बैठकर नोनिता को प्रपोज कर दिया. नोनिता ने भी इसके लिए हां कह दी और फिर दोनों ने निकाह कर लिया.
सामिया आरजू- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने हरियाणा की सामिया आरजू से निकाह किया है. दोनों की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी, यहीं से इनकी लव-स्टोरी शुरू हुई और फिर 2019 में दोनों ने शादी कर ली.
हसन अली ने 2019 में सामिया से शादी की. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ha55an_ali)
रीटा लूथरा- पाकिस्तानी क्रिकेटर जाहीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने भी भारत की रीटा लूथरा को अपनी जीवनसाथी चुना. रीटा ने जाहीर से शादी के बाद अपना नाम भी बदल लिया और अपना नाम समीना अब्बास कर लिया. खास बात तो ये है कि जाहीर अब्बास का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के सियालकोट में हुआ था, जहां कभी रीटा के पिता की पोस्टिंग थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Reena Roy, Sania mirza
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 10:01 IST