मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने हालातों के बारे में बताया है. इसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह से उनके घर में ही कहीं आने जाने से रोका जा रहा है. आलिया और उनके वकील ने हाल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. इस मामले आलिया ने पुलिस में भी शिकायत की हुई है. लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस भी इसमें कुछ नहीं कर रही है. आलिया को गार्ड्स की निगरानी में रखा हुआ है. आलिया ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें यही दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया सिद्दीकी हरे रंग के नाइट ड्रेस में हैं. उन्होंने हाथ में टॉवल पकड़ा हुआ है. वह अपने बेटे को नहलाने के लिए लेकर जा रही हैं. लेकिन एक महिला गार्ड उन्हें रोक देती हैं और कहती हैं कि आपको इसकी परमिशन नहीं है. आलिया इस रिएक्ट करती हैं,”क्यों अलाउड नहीं हैं?” गार्ड कहती हैं, “हमको बोला गया है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nawazuddin siddiqui
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 08:14 IST
