हाइलाइट्स

हर तीन साल में अधिक मास बनता है.
हर 19 साल में श्रावण अधिक मास बनता है.

3 Rare Yoga Being Formed : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र और योगों का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है साथ ही आज रविवार भी है. नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार, उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र के साथ आज सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. इस दौरान किए जाने वाले कार्य सफल होते हैं और उनके शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. इस दौरान किए जाने वाले उपाय भी अधिक फलदाई माने जाते हैं. आज के दिन कौन सा विशेष उपाय है, जिसे करने से आपको लाभ मिलेगा इस बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

कब से कब तक रहेंगे योग

हिंदू पंचाग के अनुसार, आज सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा. इस दौरान किए जाने वाले काम सफल होते हैं. इसके अलावा आज रवि योग भी है, जो शाम 7:47 बजे से अगले दिन यानी 24 जुलाई की सुबह 5:38 बजे तक रहेगा. अमृत सिद्धि योग भी शामको 07:47 बजे से कल सुबह 05:38 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़ें – बारिश के मौसम में नहीं होते सूर्य देव के दर्शन, इस तरह करें जल अर्पित, मिलेगा पूरा लाभ

क्यों हैं विशेष?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये विशेष योग अधिक मास के कारण हर तीन साल में एक बार बनता है और यदि बात की जाए श्रावण अधिक मास की तो ये विशेष योग हर 19 साल में एक बार निर्मित होता है. इस दिन आपको हर कार्य में सिद्धि प्रप्त होगी.

करें 2 महा उपाय पूरी होगी सारी मनोकामना

वैदिक पंचांग के अनुसार, आज श्रावण अधिक मास की पंचमी पंचमी तिथि है. इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के पौधे को गन्ने का रस अर्पित किया जाता है. इस उपा को करने से मनुष्य के जीवन में आ रही धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.

यह भी पढ़ें – बुध आदित्य योग से 4 राशि के जातकों को लाभ, चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा मान सम्मान होगा धन लाभ

मिलेगी भगवान शिव की कृपा

श्रावण अधिक मास की पंचमी तिथि पर भगवान भोलेनाथ का गन्ने के रस से अभिषेक करने पर विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस उपाय से आपकी हर इच्छा पूरी होती है और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *