विशाखापट्टनम. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम दो ट्रेन आपस में टकरा गईं. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटाकपल्ली के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं.
स्थानीय अधिकारियों ने बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया है. सूचना मिलते ही ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हादसा जिस वक्त हुआ, ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगढ़ की तरफ जा रही थी. बचाव अभियान जारी है.
.
Tags: Andhra Pradesh, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 21:06 IST