मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर और एक्टर सलीम खान (Salim Khan) ने बेटे अरबाज खान के सामने दूसरी शादी करने की वजह का खुलासा किया. सलमान खान के पापा यानी सलीम खान ने पहली पत्नी के लिए भी अपनी फीलिंग्स को भी बयां किया. सलीम ने साल 1964 में सुशीला चरक से शादी की. जिन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदल कर सलमा खान रख लिया. इसके 17 साल बाद सलीम ने हेलेन से शादी कर ली. सलीम और सलमा के 5 बच्चे- सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, अरबाज खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा हैं. सलीम हेलेन और परिवार को साथ-साथ लेकर चले हैं. वे खुश हैं

सलीम खान ने शादीशुदा होते हुए भी हेलेन से शादी की. इसे लेकर उनकी उस दौर में आलोचना भी हुई. लेकिन उन्होंने किसी न सुनी और अपने रिश्ते को बखूबी निभाते रहे. अब उन्होंने बेटे अरबाज खान के शो ‘द इन्विसिबल विद अरबाज खान’ में हेलेन से शादी करने की वजह बताई. उन्होंने ये भी बताया कि वह सलमा से बेहद प्यार करते थे.

Arbaaz khan Salma khan

अरबाज खान अपनी मां सलमा खान के साथ. (फोटो साभारः Instagram @arbaazkhanofficial)

‘द इन्विसिबल विद अरबाज खान’ (The Invincible With Arbaaz Khan) के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट सलीम खान आए हैं. हाल में इसका प्रोमो आया है. इस प्रोमो में सलीम अपने और हेलेन के रिलेशनशिप के बारे में बता रहे हैं. पहले अरबाज ने अपनी मम्मी के बारे में बात की. उन्होंने पापा सलीम से पूछा,”आपकी मम्मी के साथ लव स्टोरी बड़ी इंटरेस्टिंग थी?”

Tags: Arbaaz khan, Salim Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *