मुंबई. बॉलीवुड सितारों का नए साल का जश्न शुरू हो गया है. बॉलीवुड कपल्स जहां नए साल की छुट्टियों के लिए निकल गए हैं, वहीं स्टार किड्स भी पार्टी मामले में पीछे नहीं हैं. काजोल और अजय देवगन की लाड़ली न्यासा देवगन भी नए साल के स्वागत के लिए दुबई पहुंच गईं हैं. न्यासा यहां अपने बेस्टफ्रेंड ओरी (Orhan Awatramani) के साथ पहुंची हैं.

ओरहान ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें न्यासा ओरी के साथ छोटी स्कर्ट में पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में न्यासा का ग्लैमरस अंदाज भी निखरकर सामने आ रहा है. साथ ही न्यासा भी फोटोज में दमदार पोज देती नजर आ रही हैं. न्यासा के साथ तान्या श्रॉफ भी पहुंची हैं. तीनों ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

पार्टी लवर हैं न्यासा देवगन
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन अभी सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं. न्यासा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से की है. अब न्यासा सिंगापुर में रहती हैं और अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में न्यासा को क्रिसमस की पार्टी के दौरान भी स्पॉट किया गया था. इस दौरान भी न्यासा के साथ ओरी नजर आए थे. ओरी ने ही मीडिया के सामने न्यासा को हाथ पकड़कर कार में बिठाया था. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए गए थे.

दुबई में करेंगी नए साल का स्वागत
न्यासा देवगन भी नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं. न्यासा ने दुबई में पार्टी का इंतजाम कर लिया है. न्यासा के साथ ओरी और तान्या श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. तान्या का कथित रूप से अहान शेट्टी के साथ रिलेशनशिप चल रहा है. बताया जाता है कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब नए साल के जश्न के लिए पूरा बॉलीवुड तैयार है.

जहां स्टार्स ने भी छुट्टियां मनानी शुरू कर दी हैं. वहीं स्टारकिड्स भी नए साल की पार्टी के लिए तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी छुट्टियां मनाने निकले थे. साथ ही कैटरीना कैफ और विकी कौशल भी नए साल की छुट्टियां मना रहे हैं.

Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, Kajol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *