मुंबई: ज्योतिषविद्या पर विश्वास रखने वाले बहुत से लोग हैं. ऐसा नहीं है कि इन बातों पर सामान्य लोग ही भरोसा जताते हैं बल्कि कई बड़े स्टार कलाकार हैं जिनका इस पर बहुत अधिक विश्वास है. बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जिनका अंक ज्योतिष पर कड़ा विश्वास है. बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें आप इनके रियल नाम से जानते ही नहीं हैं. जी हां, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप, क्योंकि इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ज्योतिष के आधार पर अपने नाम में बदलाव किए हैं. बता दें कि इन स्टार्स में दिलीप कुमार (Dilip Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) तक का नाम शामिल है. ये न्यूमरोलॉजी पर आंख बंद करके भरोसा जताते हैं.