हाइलाइट्स

Realme 12X 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल HD+ IPS LCD है.
पावर के लिए स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

रियलमी ने भारत में Realme 12 सीरीज़ में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme 12X 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी है. इस हिसाब से ये फोन अब कंपनी के Realme 12 सीरीज का सबसे किफायती फोन बन गया है. ग्राहक इस फोन को ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी पहली सेल 5 अप्रैल को है.डिवाइस को दो साल का एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

स्पेसिफिकेशंस के तौर पर Realme 12X 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल HD+ IPS LCD है. रियलमी 12x 5G कंपनी के Realme UI 5.0 के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 14 पर काम करता है. रियलमी UI 5.0 कंपनी की कस्टम स्किन है जो एंड्रॉयड का एक कस्टमाइज़ वर्जन प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- गर्मी में ये 5 काम किए बिना भूलकर भी ON न करें AC, बर्बाद हो जाएंगे पैसे, तबाह होगा कमरा

Realme 12X 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट द्वारा संचालित है. ये तीन वेरिएंट में आता है जो कि एक 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, एक 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है.

कैमरे के तौर पर Realme 12X 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें- हर फोन के लिए चमत्कारी हैं ये 7 कोड, चौथा डायल किया तो बुरा फंसने से बच जाएंगे आप!

पावर के लिए स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है. इस डिवाइस को पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 की रेटिंग मिलती है.

कितनी है नए फोन की कीमत?
Realme 12X 5G की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये रखी गई है.

Tags: Mobile Phone, Realme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *