Home World News Gujarat Assembly Election: भाजपा ने गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर को उम्मीदवार बनाया

Gujarat Assembly Election: भाजपा ने गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर को उम्मीदवार बनाया

0
Gujarat Assembly Election: भाजपा ने गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर को उम्मीदवार बनाया

हाइलाइट्स

भारतीय जनता पार्टी ने अल्पेश ठाकोर को गांधीनगर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया है.
भारतीय जनता पार्टी अब तक 178 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

अहमदाबाद. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 12 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अल्पेश ठाकोर का भी नाम शामिल है. अल्पेश ठाकोर को गांधीनगर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया गया है. वर्ष 2017 के चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा विरोधी आंदोलन के चेहरों में से एक ठाकोर 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में उपचुनाव में अपनी राधनपुर सीट हार गए थे.

तीसरी सूची के साथ भाजपा ने 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 178 सीट पर उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है. राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है. जिसमें भाजपा अब तक कुल 179 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. पहली सूची में 160, दूसरी सूची में 6, तीसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीते 9 नवंबर को भाजपा ने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.

वहीं कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 39 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कीं. पार्टी ने वडगाम सीट से जिग्नेश मेवाणी को मैदान में उतारा है. दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने 2017 में गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने पहले छह उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी की जिसमें मनहर पटेल का नाम शामिल है, जिन्हें बाटोद से रमेश मेर की जगह टिकट दिया गया है.

Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat BJP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here