कटनी. संचार क्रांति ने डाक विभाग के इनलैंड लेटर और पोस्टकार्ड जैसे पत्र को हाशिए पर ला दिया है. वहीं, नौवीं के एक छात्र ने पोस्टकार्ड के जरिए एक इबारत लिखकर ब्रांड एंबेसडर बनने का मुकाम हासिल किया है. इस लड़के के द्वारा लिखे गए स्वच्छता के सुझावों को पढ़कर मध्य प्रदेश के कटनी जिला के कलेक्टर इतने खुश हुए कि उन्होंने इस बच्चे को ब्रांड एंबेसडर का नियुक्ति पत्र थमाया है.

नौंवीं क्लास के छात्र आशुतोष माणके ने पोस्टकार्ड पर चिट्ठी लिखकर कलेक्टर को स्वच्छता का सुझाव भिजवाया. उसने पोस्टकार्ड पर लिखा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी कैसे निभाई जाये. साथ ही उसने सफाईकर्मियों एवं कचरा गाड़ियों के ड्राइवरों को प्रशिक्षण देने की बात भी लिखी. आशुतोष की यह बात और सुझाव कटनी के कलेक्टर अवि प्रसाद को इतनी भा गई कि उन्होंने उसे बुलाकर न सिर्फ सम्मानित किया, बल्कि उसको ब्रांड एंबेसडर का नियुक्ति पत्र भी दिया.

कटनी कलेक्टर के द्वारा दी गई नियुक्ति पत्र में लिखा है कि आशुतोष माणके स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन की जागरूकता गतिविधियों को बताएंगे. इसके लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जाता है. आशुतोष नियुक्ति पत्र पाकर खुशी से फूला नहीं समा रहा है.

आशुतोष की सकारात्मक सोच को देख मुलाकात की इच्छा हुई

कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि आशुतोष ने पोस्टर कार्ड भेजा था जिसके उसने स्वच्छता को लेकर सुझाव दिए थे. आशुतोष के उत्साह को देखकर उससे मुलाकात हुई. फिर उसके बोलने की, और सुझाव देने की क्षमता, सकारात्मकता को देखते हुए उन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 20:06 IST

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here