उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में वैक्सीन की फिर किल्लत हो गई है। ऐसे में सोमवार से फिर क्लस्टर टीकाकरण बंद कर दिया गया है। बताया गया कि 12 जुलाई को प्रदेश से केवल 19,600 वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई है और यह आपूर्ति तीन दिनों के लिए दी गई है। अगले तीन दिनों तक यही वैक्सीन प्रयोग में लाई जाएगी।
बताया गया कि 13 जुलाई से होने वाले जनपद के समस्त क्लस्टर स्थगित कर दिए गए हैं। पूरे जनपद में कम क्षमता के साथ केवल स्टैटिक बूथ पर ही टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि ज्यादा तादाद में वैक्सीन आने पर फिर से क्लस्टर टीकाकरण शुरू किया जा सकता है।