Home AROND US Modinagar: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Modinagar: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में, पर्यावरण को शुद्ध रखने तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के अनुक्रम मे, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत शीशम, नीम ,जामुन ,पीपल, बरगद, कनेर आदि प्रजाति के 48 पौधे लगाए गए तथा आने वाले कल को खूबसूरत बनाने के लिए सभी से अपने नाम का एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की गई। कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल पर बल दिया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से अपने नाम का एक पौधा, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर , लगाकर उसकी देखभाल करने की अपील की। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सभी शिक्षकों , छात्रों एवं कैडेट्स को पौधारोपण करने, उनकी देखभाल करने, पर्यावरण को शुद्ध रखने तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने तथा वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने में मदद करने हेतु संदेश दिया। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और हमें इसे सुरक्षित रखने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए। “पौधारोपण से अच्छा कोई विकल्प नहीं, आओ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण बचाए।”वृक्षारोपण कार्यक्रम में शरद कुमार बाजपेई, राजीव कुमार, आशुतोष, सतीश कुमार, अमित कुमार, राजकुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here