Home AROND US संचालक फरार, भ्रूण जांच की सूचना पर

संचालक फरार, भ्रूण जांच की सूचना पर

0
संचालक फरार, भ्रूण जांच की सूचना पर
Disha Bhoomi

Ghaziabad नंदग्राम के अस्पताल में भ्रूण जांच की सूचना पर शुक्रवार की रात पलवल हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर लिंग जांच कराने गए दंपती को पकड़ लिया जबकि क्लीनिक संचालक और उसका बेटा मौके से मशीन लेकर फरार हो गया।
जानकारी मिलने पर एसीएमओ डा. सुनील त्यागी मौके पर पहुंचे और हरियाणा से आई टीम के साथ कार्रवाई में जुट गए। मौके से टीम ने भ्रूण जांच करने वाली दीपा व उसके पति लक्ष्मण को पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है और नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि हरियाणा की टीम ने एक ग्राहक बनकर गर्भवती महिला से दलाल जमुना प्रसाद को फोन कराया और लिंग जांच की बात कही। दलाल ने नंदग्राम स्थित आश्रम रोड पर पहुंचने को कहा। पलवल टीम उक्त महिला का पीछे करते हुए दीनदयालपुरी के एक मकान में पहुंची। यहां पर दो महिलाओं ने जांच करने के लिए घर के बाहर खड़ी गाड़ी में चलने को कहा। स्वास्थ्य विभाग टीम के सदस्य डा. प्रवीण, डा. प्रियंका और डा. महेश ने पीछा करते हुए श्रीवास्तव क्लीनिक प्राथमिक उपचार केंद्र पर छापा मारा। मौके से अस्पताल की संचालक डा. निशि श्रीवास्तव और उसका बेटा अक्षय फरार हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमुना प्रसाद, डा. निशि श्रीवास्तव, अक्षय, बबलू, बिट्टू दीपा, लक्ष्मण नेगी व अन्य लोगों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here