मोदीनगर। हर.हरए बम.बम के साथ रविवार से शहर के शिवालय गूंज उठें। सावन की शुरुआत होने से मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में विशेष तैयारियां की गई हैं। भोलेनाथ बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। शाम को भजन कीर्तन और महाआरती होगी। इसी के साथ पूरा शहर शिवमय हो जाएगा। हालांकि, इस बार भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए भगवान भोलेनाथ के दर्शन होंगे।
रविवार से सावन की शुरुआत
रविवार से सावन की शुरुआत हो हुई। इस बार रविवार को ही सावन पूर्ण भी हो रहा है। सनातन धर्म शिवमंदिर, छतरी वाले शिव मंदिर सहित मोदी मंदिर व चैरासी घंटेश्वर मंदिर में एक हफ्ते से तैयारियां चल रही थीं। मंदिर में साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम पूर्ण हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई श्विालियों में बैरिकेटिंग की गई है। कोरोना के नियमों का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। हालांकि, मेला नहीं लगाया जाएगा। चैरासी घंटेश्वर मंदिर, छतरी वाला शिव मंदिर आदि शिवालयों में भजन-कीर्तन आदि के कई बड़े कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं। मंदिर समीतियों से जुड़े लोगों का कहना है कि भक्तों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि वह नियमों का पालन करें। उन्हें मास्क लगाकर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। शहर के सभी शिवालयों में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कालोनियों और बस्तियों में छोटे-छोटे शिवालयों में भी पूजन किया जाएगा।
लगातार दूसरी बार है असर कोरोना के चलते मंदिरों में दर्शन के नियम सख्त कर दिए गए हैं। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की पहले ही बैठक करके प्रशासन ने निर्देश दे दिए हैं कि निमयों का पालन कराया जाए। अधिक भीड़ न की जाए। यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को कोरोना के गाइड लाइन का पालन करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here