Home AROND US Modinagar: विधायक मंजू सिवाच ने मोदीनगर क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का किया दौरा

Modinagar: विधायक मंजू सिवाच ने मोदीनगर क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का किया दौरा

0

मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना से बढ़ते मरीजों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए पुनः एसडीएम मोदीनगर के साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम मोदीनगर अस्पताल का दौरा किया।
साथ ही साथ विधायक ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र में कोई कोरोना वार्ड न होने के कारण कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज में परेशानी उत्पन्न हो रही है। जिससे विधायक ने पुनः एसडीएम मोदीनगर ,तहसीलदार मोदीनगर व कर्मचारी राज्य बीमा निगम मोदीनगर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर के साथ , इस अस्पताल को कोविड L2 केंद्र बना दिया जाए इस बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई।
साथ ही साथ एसडीएम मोदीनगर को ईएसआई अस्पताल मोदीनगर का इंफ्रास्ट्रक्चर ,कोविड L2 केंद्र के लिए आवश्यक उपकरण व वहां के स्टाफ आदि के बारे में बताया तथा विधायक जी ने यह भी कहा कि यदि ईएसआई अस्पताल मोदीनगर को कोविड L2 का केंद्र बना दिया जाता है तो कोरोना से पीड़ित मरीजों का अच्छे से इलाज हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक ने एसडीएम मोदीनगर को बताया की चाहे राज्य सरकार या केंद्र सरकार के माध्यम से ईएसआई अस्पताल मोदीनगर में कोविड़ L2 के केंद्र बनाए जाने के लिए जो चीजें आवश्यक हो वे पूरी की जाएं, जिससे मोदीनगर क्षेत्र में डॉक्टर्स द्वारा कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज मैं कोई बाधा उत्पन्न ना हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here