Modinagar । विधानसभा चुनाव की तारीख भले ही घोषित नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। बस टिकट घोषित करने की देरी रह गई है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा में सबसे अधिक टिकट के दावेदार दिख रहे हैं।
यहां मौजूदा भाजपा विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच के अलावा नौ  और लोग भी टिकट के लिए जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। सपा- रालोद गठबंधन में भी अब तक पांच नाम चर्चा में आ चुके हैं, जिनमें से किसी एक को टिकट मिल सकता है। बसपा और कांग्रेस में भी मंथन चल रहा है।
पिछले चुनाव में मोदी लहर में भाजपा के टिकट पर डाॅ0 मंजू शिवाच 108631 वोट पाकर विधायक बनी थी। बसपा से बहाब चैधरी को 42049 सपा के पं0 रामआसरे शर्मा 32507 व राष्ट्रीय लोकदल के पं0 सुदेश शर्मा 29477 वोट लेकर चैथे स्थान पर रहें। पांच वर्षों में हालात में बदलाव आया है, सत्तारूढ़ दल समेत सभी दलों में मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारने को लेकर मंथन चल रहा है।
भाजपा में मौजूदा विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच के अलावा टिकट के दावेदारों में वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र रावत, वरिष्ठ शिक्षाविद्व व त्यागी समाज के अध्यक्ष नीरज त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख चै0 कृष्णवीर सिंह, पं0 रामआसरे शर्मा, सतेन्द्र त्यागी, डाॅ0 पवन सिंघल व चै0 विजय अंकुर सिंह, प्रो0 डाॅ0 नवेन्द्र गौड आदि का भी नाम चर्चा में है। राष्ट्रीय लोकदल-सपा गठबंधन से पूर्व रालोद विधायक पं0 सुदेश शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन चैधरी, जगत सिंह दौसा, शिवकुमार त्यागी व अन्य के नाम की भी चर्चा चल रहे है। बसपा में मुरादनगर विधान सभा से पूर्व विधायक बहाव चैधरी के अलावा कुछ और नामों पर मंथन चल रहा है। कांग्रेस में कई लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की है, लेकिन अंदरखाने अभी मंत्रणा की जा रही है।
वर्तमान विधायक को भी टिकट मिलने में असमंजस
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे वैसे विधान सभा क्षेत्र मोदीनगर में यह चर्चा आम होती जा रही है, कि इस बार सिटिंग विधायक के लिए टिकट को लेकर संकट के बादल है। भाजपा द्वारा करायें जा रहे आन्तरिक सर्वें की रिपार्ट भी चैकाने वाली बताई जा रही है, उधर जनता के हितों व भाजपा विधायक के कार्यकाल में हुए विकास कार्याें की अगर बात की जाये ंतो लोगों का मत नकारात्मक चर्चाओं की ओर अधिक है। अब देखना यह है कि हवा किस तरह चलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here