मोदीनगर। डेगू का संक्रमण दुनिया भर में फैलने से बहुत से लोग इस बीमारी के खतरे को लेकर चिंतित हैं। हालाकि धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं। ऐसे में वरिष्ठ समाजसेवी व डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि संकट के इस समय से सीख लेते हुए सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों को सशक्त बनाने की कोशिश जरूर की होगी। सशक्त बनाने से मेरा तात्पर्य यह है कि बच्चों को यह बताना कि वह कौन-कौन सी ऐसी सावधानियां बरतें जिससे संक्रमण से बचे रहें।
कुछ सावधानियां जो मैंने अपने अपनाई हैं, वह साझा करना चाहता हूॅं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि साफ सफाई का ख्याल रखें। अपने हाथ साफ रखें। सैनेटाइजर का उपयोग करते रहें। मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। घर से बाहर निकलें तो शारीरिक दूरी बनाए रखें। चूंकि छोटे बच्चों में अक्सर कुदरती तौर पर बहुत कौतूहल और चंचलता होती है, और वह संक्रमण फैलाने का बहुत बड़ा जरिया हो सकते हैं। हालांकि लाॅकडाउन के बाद बच्चों के व्यवहार में अत्यधिक परिवर्तन दिखा। वह स्वयं तो सावधानी रख ही रहे हैं, अपना उदाहरण प्रस्तुत कर आसपास के लोगों को भी उचित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने घर व आसपास के क्षेत्र पानी जमा ना होने मच्छराों से सावधान रहने आदि की सीख दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here