Modinagar : शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए महर्षि विश्वविद्यालय नोएडा द्वारा वरिष्ठ शिक्षाविद्व मोदीनगर के गांव सारा निवासी डॉ0 अरुण त्यागी को वर्ष 2021-22 के लिए एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डाॅ0 अरूण त्यागी ने गोविन्दपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि कौशांबी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति सीबीएसई के डायरेक्टर ज्वाइंट सेक्रेट्री द्वारा प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि के लिए शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है। मूल रूप से गांव सारा निवासी डॉ0 अरुण त्यागी शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 23 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं। डॉ0 अरुण त्यागी शहर के अग्रणी स्कूलों में शामिल छाया पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और साथ ही खेल में शारीरिक शिक्षा लेखन के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। उनके द्वारा खेल में शारीरिक शिक्षा की 2 दर्जन से अधिक पुस्तकें विभिन्न बोर्ड व विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में शामिल है। अपनी सफलता का श्रेय डॉ0 अरुण त्यागी अपने गुरुजनों साथियों व पिता तुल्य छाया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री अखिलेश द्विवेदी को दिया है। उनकी इस सफलता के लिए शहरभर के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक एंव राजनीतिक संस्थाओं से जुड़ें प्रतिनिधियों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here