Home AROND US ग्रीष्मावकाश में अमान्य विद्यालय होंगे चिन्हित

ग्रीष्मावकाश में अमान्य विद्यालय होंगे चिन्हित

0
ग्रीष्मावकाश में अमान्य विद्यालय होंगे चिन्हित
Disha Bhoomi

Modinaagrब्लॉक विकास खण्ड भोजपुर के अन्तर्गत संचालित हो रहे बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों की ब्लॉकवार सूची तैयार करने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारी को दिए गये हैं। ग्रीष्मावकाश में अमान्य विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही इसकी रिपोर्ट भी शासन के पास भेजी जाएगी, रिपोर्ट भी हर सप्ताह देनी होगी।
ब्लाक भोजपुर अन्तर्गत संचालित हो रहे अमान्य स्कूलों को नोटिस दिये जायेंगे। इससे पूर्व भी ऐसे चिन्हित स्कूलों को विभाग द्वारा नोटिस भेजे गये थे, लकिन उनकी निगरानी नहीं की गई। कुछ विद्यालय बंद हुए मगर कई अभी भी संचालित हो रहे हैं। आलाधिकारियों द्वारा अमान्य विद्यालयों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें बताना होगा कि कितने अमान्य विद्यालय हैं, इन पर क्या कार्रवाई की गई, किस विद्यालय में कितने छात्र-छात्राएं हैं। इनमें पढ़ने वाले कितने विद्यार्थियों का नजदीक के मान्य स्कूल में दाखिला कराया गया आदि। खण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया कि अमान्य स्कूल चिन्हित करने के निर्देश दिए गये है। संचालित हो रहेे अमान्य विद्यालयों की रिपोर्ट तैयार कर इन पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here