नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद एवं हापुड़ के सभी एनवाईवी, युव मण्डल सदस्य पदाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों को वैक्सीन के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे।
वैक्सीन के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है अतः सभी एनवाईवी, युवा मण्डल सदस्य पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान चलायें जिससे कि कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहे।
सर्वप्रथम स्वत: पंजीकरण के लिए कोविन एप, आरोग्य सेतू एप या कोविन की वेबसाइट पर जायें
ततपश्चात आगे प्रासेस करने के बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नम्बर दर्ज करें
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा
अतः बताये गये स्थान पर ओटीपी दर्ज कर अपना एकाउंट बनायें.
अपनी व्यक्तिगत जानकारी नाम, उम्र आदि देने के साथ पहचान पत्र अपलोड करें.
टीकाकरण केन्द्र और तारीख का चयन करें.
ध्यान रखे एक मोबाइल से चार एपाइटमेंट ली जा सकती है.
एवं वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण 1507 नम्बर पर डायल कर भी कराया जा सकता है.
यदि कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकता है तो स्वास्थ्य अधिकारी अपनी तरफ से भी टीकाकरण करा सकते हैं इसके लिए आशा और एएनएम की मदद ली जायेगी.
आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी समेत 12 तरह के दस्तावेज को टीकाकरण के लिए वैध माना गया है. अतः इनमें से किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है। आप सभी अवगत हों कि सरकार व्दारा की गई घोषणा के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के 01 मई से टीकाकरण शुरू किया जा रहा है जिसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण नि:शुल्क है अतः ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक करे एवं टीकाकरण कराने में हरसम्भव योगदान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here