Home AROND US गाजियाबाद: झुग्गियों में लगी भीषण आग, देर रात तक धधकती रही

गाजियाबाद: झुग्गियों में लगी भीषण आग, देर रात तक धधकती रही

0

गाजियाबाद  : टीलामोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा कुटी में खाली जमीन पर पांच सौ से अधिक झुग्गियां बसी हुई हैं। यहां पर बंगाल समेत अन्य कई राज्यों से आकर लोग बसे हुए हैं। यहां पर बड़े पैमाने पर प्लास्टिक, पन्नी और कबाड़ का कारोबार होता है। मंगलवार रात करीब दस बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की झुग्गियों और कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें निकलती देखकर लोग शोर मचाने लगे। इस दौरान झुग्गियों में सो रहे लोग आनन फानन परिवार, बच्चे और कुछ सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर भागे। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग दी। सूचना पाकर सीएफओ सुनील सिंह, एफएसओ साहिबाबाद, एफएसओ लोनी करीब 12 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बड़ी आग होने के चलते नोएडा से भी गाड़ियां मंगाई गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। किसी के हताहत होने की भी जानकारी नहीं हो सकी।

बच्चों को गोद में लेकर भागीं महिलाएं
झुग्गियों में लोग सो रहे थे। आग लगने पर शोर मचा तो लोग अपने परिवार और बच्चों को लेकर जान बचाते हुए भागे। कई लोगों को झुग्गियों से सामान निकालने का भी समय नहीं मिला। लोग अपना सामान जलता हुआ देखकर रोते बिलखते रहे। लोगों का कहना था कि सर्दियों में उनके सिर से छत तक छिन गई। गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के दौरान झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर धमाके  के साथ फटते रहे।  कुछ लोग झुग्गियों से अपना सामान निकालने और कबाड़ को भी हटाने में जुटे थे।

तीन से चार हजार रुपये देते थे किराया
झुग्गियों में बिहार, बंगाल समेत अन्य कई राज्यों से आए लोग रहते थे। यहां पर रहने वाले लोग करीब तीन से चार हजार रुपये झुग्गी का किराया देते थे। इसमें वह दिल्ली और आसपास से कबाड़, कपड़े के कतरन, प्लास्टिक और पन्नी लाकर अलग अलग करते थे। इसके बाद उन्हें फैक्टरियों में भेजा जाता था। झुग्गियों में रहने वाले लोगों का कहना था कि एक ठेकेदार रुपये हर माह लेने आता था। जमीन किसकी है। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here