Home AROND US चुनाव आयोग ने विजय जुलूस की अनुमति दी

चुनाव आयोग ने विजय जुलूस की अनुमति दी

0
चुनाव आयोग ने विजय जुलूस की अनुमति दी
disha bhoomi

New Delhi- अब विधानसभा चुनाव जीतने पर जश्न मनाने और जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को चुनाव आयोग ने हटा लिया है। जीतने वाली पार्टी के कार्यकर्ता अब खुलकर जश्न मना सकते हैं। पहले चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर रोक लगाई थी। बता दें कि पांचों राज्यों में मतगणना को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे और कहा गया था कि परिणाम के बाद भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी और किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
चुनाव आयोग ने 2021 में विधानसभा चुनाव के समय चुनाव के बाद जश्न मनाने पर रोक लगाया था। उस वक्त कोरोना महामारी तेजी से फैल रही थी। गुरुवार को आयोग ने स्थिति की फिर से समीक्षा की और यह बैन हटाने का फैसला किया। हालांकि जश्न मनाने के लिए राज्यों की डिजास्टर मैनेजमेंट गाइडलाइन्स का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here