Home AROND US नक्सलियों के बाद अब आतंकियों से लोहा लेंगी चारू सिन्हा, श्रीनगर सेक्टर में पहली बार महिला IPS बनाई गई CRPF की IG

नक्सलियों के बाद अब आतंकियों से लोहा लेंगी चारू सिन्हा, श्रीनगर सेक्टर में पहली बार महिला IPS बनाई गई CRPF की IG

0

ऐसा पहली बार हुआ है जब जम्मू-कश्मीर के सबसे आतंक प्रभावित इलाके श्रीनगर सेक्टर में एक महिला आईपीएस अधिकारी को सीआरपीएफ का इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) नियुक्त किया गया है। 1996 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा अब सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में श्रीनगर सेक्टर की कमान संभालेंगी। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इतना कठिन काम सौंपा गया है, इससे पहले भी वह बिहार सेक्टर में सीआरपीएफ की आईजी के रूप में काम कर चुकी है और नक्सलियों से निपट चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here