Home AROND US बागपत: बैंक के गेट पर चारपाई डालकर शाखा का ताला नहीं खोलने दिया

बागपत: बैंक के गेट पर चारपाई डालकर शाखा का ताला नहीं खोलने दिया

0

छपरौली : आदर्श नंगला गांव स्थित केनरा बैंक की शाखा में मैनेजर की नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने बैंक के गेट पर चारपाई डालकर शाखा का ताला नहीं खोलने दिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर शीघ्र ही मैनेजर की नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
उपभोक्ताओं का कहना था कि दो महीने से शाखा में मैनेजर नहीं है। आदर्श नंगला गांव की शाखा पर क्षेत्र के बाछौड़, शेरपुर, लुहारा सहित आठ गांव के ग्रामीणों के खाते हैं। इससे ग्रामीणों को क्रेडिट कार्ड से पैसे जमा करने एवं निकालने, एंट्री, बैंक खाता खोलने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने शाखा में मैनेजर की नियुक्ति कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने शाखा के गेट पर चारपाई डालकर बैंक कर ताला नहीं खुलने दिया। उन्होंने बैंक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र ही प्रबंधक की नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। हंगामा करने वालों में बिजेंद्र, शिवचरण, ओमवीर, धर्मपाल, अमरपाल, नंदू, विजेंद्र, धर्मपाल, सुरेंद्र, प्रवीण, परवेज, शब्बीर, रामफल, राजेश, अमित, अनु शर्मा, पवन, प्रवीण, सोनू सिंह, सचिन आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here