Home AROND US Modinagar :- पुलिस से एक कांसटेबल की गुहार, दबंगों से बचाओ सरकार

Modinagar :- पुलिस से एक कांसटेबल की गुहार, दबंगों से बचाओ सरकार

0

मोदीनगर की सुचेतापुरी कालोनी का,एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर आप हैरत में पड़ जाएगें। आपको बताते चलें, सुचेतापुरी निवासी पवन,यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर अलीगढ़ में तैनात हैं,और उसका परिवार मोदीनगर की सुचेतापुरी कालोनी में रहता है, पवन के पिता को फालिस पड़ा हुआ है जिसके कारण वो चल फिर नहीं पाते है और अक्सर बीमार रहते हैं, पवन की पत्नी और दो बच्चे पवन के पिता के पास रहते हैं पवन व उनके परिवार का आरोप है कि,उनके मकान के ऊपर,रहने वाले लोग दबंग परवर्ती हैं, और उनके परिवार के साथ गाली गलौज व मारपीट करते है और उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। जान से मारने की धमकी व झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी भी देते हैं।हद तो तब हो गई जब दबंगों ने उनके मकान का ऊपर से लेंटर तोड़ दिया,और ऊपर से पानी चला दिया जिससे उनके घर में पानी भर गया। जब इसकी शिकायत पवन ने मोदीनगर पुलिस से की तो,दबंग मौके पर पहुंची पुलिस पर ही,तरह-तरह के आरोप लगाने लगे वीडियो बनाने लगे,और पुलिस के साथ ही भिड़ने को तैयार हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने आलाधिकारियों को सूचना दी, फिर और पुलिस मौके पर पहुची, तब कहीं जाकर मोदीनगर पुलिस की जान बची।लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी, पुलिस ने दबंगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।अब सवाल उठता है जो पुलिस कर्मी जनता की रक्षा के लिए,अपने परिवार से दूर,ड्यूटी करते हैं। उनके परिवार की सुरक्षा किस के हवाले।दबंगों से पुलिस ही पुलिसकर्मियों के परिवार की सुरक्षा करने में असफल नजर आ रही है। तो आम आदमी तो भगवान भरोसे हैं। इस सारे मामले में जब सीओ मोदीनगर सुनील कुमार से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। अब देखने वाली बात यह है कि मीडिया में खबर चलने के बाद भी,पीड़ित पुलिस कर्मी को इंसाफ दिला पायेगी या नहीं, क्या दबंगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है कि नहीं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here