Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar8 साल कम समय नहीं होता। इन 8 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने खुद को नए तरीके से गढ़ा है। मोदी सरकार ने ऐसे तमाम सख्त फैसले लिए हैं, जो भारत के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हुए हैं। उक्त उद्गार यंहा आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहें।
भाजपा द्वारा केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम का विभिन्न जगहों पर विविध रूप से आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को गोविन्दपुरी की हरमुखपुरी काॅलोनी में आयोजित
कार्यक्रम में वक्ताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल मे हुए विकस कार्यों व विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए भाजपा सरकार के उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने क्रमानुसार कहा कि भाजपा को जनता ने कांग्रेस के वंशवाद और भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर 2014 में चुना था और तब से हमारी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश में विभिन्न ऐतिहासिक कामों को सम्पन्न कर राष्ट्रहित में विकास की विभिन्न योजनाओं का सफल संचालन किया गया।
इन बड़े मुद्दो को सुलझाया
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राघव ने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक, लंबे समय से विवाद में रहे राम मंदिर निर्माण, कश्मीर को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए धारा 370 हटाना, अल्पसंख्यक महिलाओं को न्याय के लिए तीन तलाक पर रोक जैसे बड़े मुद्दों से हमारी पार्टी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करने का प्रयास किया है। डोरी लाल वर्मा ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल मे करोड़ों लोगों को निःशुल्क टीकाकरण करके विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया, इतना ही नहीं आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं द्वारा चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ किया गया। दर्शन लाल ने स्वच्छता अभियान, इज्जत घर, उज्ज्वला गैस योजना जैसी योजनाओं के बारे में बताया कि किस प्रकार धरातल पर इनका प्रभाव नजर आया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल मे जनधन योजना के तहत लाखों लोगों को बैंकिग सुविधा से जोड़कर सीधा उनका लाभ उनके खातों में पंहुचाया जा रहा है औऱ किसानों के लिए किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से आनन्द गोयल, दर्शन लाल, विश्वबंधु सचदेवा, राजकुमार तंवर, सुरेन्द्र जैन, नरेश अमराला, अरुण खन्ना, सुशील बिन्दल, भीम सिंह भदौरिया, किरणपाल, एडवोकेट अरूण राघव, अनिलजीत सिंह, अनिला आर्य आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here