Home UP News यूपी में 6 माह बाद स्कूल खुलेंगे: अभिभावकों की सहमति लेनी जरूरी 

यूपी में 6 माह बाद स्कूल खुलेंगे: अभिभावकों की सहमति लेनी जरूरी 

0

19 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे; दो शिफ्ट में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं चलेंगी,अभिभावकों की सहमति लेनी जरूरी

कोरोना संकटकाल के बीच उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से पहले चरण में समस्त बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश में मार्च माह से स्कूल बंद चल रहे हैं। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने स्कूलों को सशर्त खोलने का शासनादेश जारी कर दिया है।

50 फीसदी विद्यार्थी ही एक दिन में बुलाए जाएंगे

एक दिन में प्रत्येक कक्षा के 50 फीसदी बच्चों को ही बुलाया जाएगा। बाकी 50 फीसदी बच्चे अगले दिन आएंगे। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। उसे ऑनलाइन कक्षा पढ़ने का विकल्प दिया जाएगा। छुट्टी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

स्कूलों को अपनाने होंगे ये नियम

अपर मुख्य सचिव शुक्ला ने बताया कि स्कूल कैंपस को दो बार सैनिटाइज किया जाएगा। स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग होगी। साबुन या सैनिटाइजर से हैंड वॉश करने के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जाएगा। दो गज की दूरी के नियम का पालन करना होगा। शिक्षकों, कर्मियों, बच्चों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here