– पुलिस के चेकिंग अभियान की खुली पोल, आए दिन हो रही हत्या
बड़ौत (बागपत)। जिले में एक के बाद एक अपराध की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस लाचार है। दिन मेें खेकड़ा में बुजुर्ग की हत्या की वारदात अंजाम दी गई, इसके बाद बड़ौत में व्यापारी को गोली मार दी गई।
तमाम दावों के बावजूद पुलिस अपराध नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है। गश्त और चेकिंग के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। बाइक सवार बदमाश खुलेआम तमंचा लेकर शहर के बीच में व्यापारी की दुकान तक पहुंच जाते हैं, लेकिन पुलिस की चेकिंग में कहीं भी नहीं पकड़े जाते। वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस कांबिंग में भी बदमाशों को नहीं पकड़ पाती। रोज अपराध की वारदात हो रही है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव में ही आकाश की हत्या कर दी गई। सोनीपत के जितेंद्र का शव कार में लिए बदमाश घूमते रहे, लेकिन पुलिस चेकिंग में कहीं नहीं पकड़े गए। हिसावदा के जंगल में युवक की हत्या कर दी गई।