Home Uncategorized ​​UPSC Geo Scientist Prelims Exam Result 2023 Released At Upsc.gov.in

​​UPSC Geo Scientist Prelims Exam Result 2023 Released At Upsc.gov.in

0
​​UPSC Geo Scientist Prelims Exam Result 2023 Released At Upsc.gov.in

​UPSC Geo Scientist Prelims Exam Result 2023​: ​​जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वाले जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लिया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग ने आज यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 में शामिल हुए थे, वह यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

यूपीएससी की तरफ से ​​जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा पास हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. यूपीएससी मुख्य परीक्षा 24 जून और 25 जून 2023 को आयोजित करेगा.  कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा 2023 के शुरू होने से करीब 3 सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.

इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट

  • स्टेप 1: जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • स्टेप 4: उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरतों के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

​UPSC ESE प्रीलिम्स के नतीजे जारी-

संघ लोक सेवा आयोग ने जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम के अलावा यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ​High Court Jobs 2023: हाई कोर्ट में निकली 234 पद पर भर्ती, ग्रेजुएट युवा इस दिन से पहले करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here