UPSC NDA and NA II Result 2023: जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II 2023 में शामिल हुए थे. उनके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 3 सितंबर 2023 को आयोजित हुई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II 2023 के नतीजे घोषित कर दिए. जिन्हें अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नतीजे चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे जांच सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर यूपीएससी की तरफ से जारी फाइल में है उन्होंने 152वें पाठ्यक्रम और 114वें भारतीय पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए सफलता प्राप्त कर ली है. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) 2 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है.

उम्मीदवार को एसएसबी साक्षात्कार के दौरान उम्र और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र संबंधित सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) को जमा करने होंगे. उम्मीदवारों की मार्कशीट 15 दिन के अंदर आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी. फिलहाल अभ्यर्थी अपना रोल नंबर आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

इस स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट

  • स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर यूपीएससी एनडीए और एनए परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी
  • स्टेप 4: इसके बाद यूपीएससी एनडीए और एनए परिणाम 2023 देखें
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फाइल की एक कॉपी अपने पास रख लें

इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

यह भी पढ़ें- कनाडा के अलावा ये हैं वो देश जहां जाकर आप कर सकते हैं पढ़ाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here