भारत में आय के मामले में युवाओं के लिए पहली प्रायोरिटी नौकरी होती है, वो अच्छी नौकरी के लिए स्कूलिंग के बाद से ही जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर देते हैं. ज्यादातर युवाओं से आज जब आप पूछेंगे कि देश में सबसे अच्छी और मोटी सैलरी वाली नौकरी कौन सी है, तो उनका जवाब होगा IAS या PCS. लेकिन ऐसा नहीं है. सरकारी नौकरियों के मामले में ये भले ही अच्छी हों, लेकिन सैलरी के मामले में देश में एक से बढ़ कर एक नौकरियां हैं. आज हम आपको वैसी ही कुछ नौकरियों के बारे में बताएंगे, जो अगर आपको मिल गईं तो आप कुछ ही वर्षों में करोड़पति बन जाओगे.

पहले नंबर पर है डाटा साइंटिस्ट की जॉब

डाटा साइंटिस्ट की नौकरी करने वालों की जिंदगी बड़े मजे की होती है, काम का प्रेशर जरूर होता है लेकिन सैलरी इतनी मिलती है कि आराम से या फिर ऐश से आप अपना जीवन काट सकते हैं. भारत में डाटा साइंटिस्ट की नौकरी करने वाले लोगों को सालाना कम से कम 9 से 10 लाख रुपये तक की नौकरी मिलती है. वहीं कुछ ही समय बाद, यानी थोड़े से एक्सपीरियंस के बाद ये सैलरी 20 से 30 लाख रुपये हो जाती है. अगर आप डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इंजीनियरिंग करनी होगी और उसके बाद डाटा साइंस में स्पेशल कोर्स करना होगा.

दूसरे नंबर पर है इनवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी

इनवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी बहुत जिम्मेदारी वाली नौकरी होती है. अगर आप ये नौकरी करना चाहते हैं तो आपको कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करनी होगी. इस नौकरी में आपको पहले 10 से 12 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी और वही बाद में बढ़ के 30 से 40 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी. इनवेस्टमेंट बैंकर बनना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे कॉलेज से एमबीए की डिग्री ले लेनी चाहिए.

तीसरे नंबर पर है सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की नौकरी

आपने अब तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में सुना होगा या फिर आर्किटेक्ट के बारे में सुना होगा जो घरों का बिल्डिंगों का और तमाम तरह के सिविल प्रोजेक्ट का नक्शा और डिजाइन बनाते हैं. लेकिन सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट इन दोनों से अलग होता है. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट बनने के लिए आपको बीटेक करना होता है, खास तौर से कंप्यूटर साइंस में. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट का काम होता है नए-नए सॉफ्टवेयर डिवेलप करना नई-नई एप बनाना. इनकी शुरुआती सैलरी लगभग 15 से 20 लाख रुपये होती है, जो कुछ ही समय बाद 50 लाख से ज्यादा हो जाती है.

ये भी पढ़ें: AIIMS NORCET 2023: एम्स में होने जा रही 3 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here