JSSC Industrial Training Officer Recruitment 2022: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो जेएसएससी के इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – jssc.nic.in.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जेएसएससी में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर के कुल 711 पद भर जाएंगे. बता दें कि इन पद के लिए आवेदन की लास्ट डेट पहले भी दो बार आगे बढ़ चुकी है. अब संभावना कम है कि फिर से ऐसा हो. इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर्स कांपटीटिव एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा.

दो बार आगे बढ़ी है लास्ट डेट

News Reels

बता दें कि जेएसएससी के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 17 नवंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 02 दिसंबर किया गया था. इसके बाद लास्ट डेट बढ़ाकर 19 दिसंबर 2022 कर दी गई. चूंकि लास्ट डेट दो बार आगे बढ़ चुकी है इसलिए इस मौके का फायदा उठाएं. हो सकता है अब ये मौका फिर न मिले.

अन्य जरूरी तारीखें

आज आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन फीस भरने की लास्ट डेट 21 दिसंबर 2022 है और फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022 तय की गई है.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास नेशनल क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट होना चाहिए. डिटेल्स नोटिस में देख सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है शुल्क और कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन सीबीटी बेस्ड मेन एग्जाम के माध्यम से होगा. चुने हुए कैंडिडेट्स को फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: CLAT 2023 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here