ICMAI CMA June Exam 2023 Registration Last Date: आईसीएमएआई सीएमए जून परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडटे्स जो अभी तक इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सीएमए जून एग्जाम के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – icmai.in. ये भी जान लें कि रजिस्ट्रेशन डेट फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस के लिए आगे बढ़ाई गई है. अब कैंडिडेट्स इन कोर्सेस के लिए 10 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.

क्या लिखा है नोटिस में

इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि, ‘कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंट्स रेग्यूलेशन, 1959 के रेग्यूलेशन 20बी के तहत, फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रम में प्रवेश/पंजीकरण/नामांकन की अंतिम तिथि जून 2023 की परीक्षा अवधि के लिए 10 फरवरी, 2023 (शुक्रवार) तक बढ़ा दी गई है.’

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • आईसीएमएआई सीएमए जून परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icmai.in पर.
  • यहां स्क्रीन के सबसे ऊपर Admission नाम की टैब दिखेगी, उस पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट कोर्स के नाम पर क्लिक कर सकते हैं.
  • कोर्स के नाम पर क्लिक करके जो पेज खुले उस पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और पेमेंट कर दें.
  • एक बार आवेदन पूरा हो जाने पर सबमिट का बटन दबा दें.
  • इतना करने पर आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा.
  • यहां से पेज डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे काम आ सकती है.
  • इन कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.

यह भी पढ़ें: पुलिस की नौकरी चाहिए तो यहां करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here