AIBE 17 Admit Card Release Latest Update: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 17 परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले 30 जनवरी के दिन जारी होने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख आगे बढ़ गई है. नये शेड्यूल के मुताबिक अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया, एआईबीई परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 01 फरवरी 2023 के दिन जारी करेगी. वे कैंडिडेट्स जो एआईबीई की ये परीक्षा दे रहे हों, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – allindiabarexamination.com.

इस डेट पर होगा एग्जाम

एडमिट कार्ड के विषय में आगे अपडेट ये है कि ये प्रवेश पत्र 1 फरवरी के दिन शाम पांच बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. यानी इस समय के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. ये भी जान लें कि एआईबीई परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी 2023 के दिन होगा. जो परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

कब तक आएगा रिजल्ट

एआईबीई परीक्षा 17 का रिजल्ट 20 फरवरी 2023 के दिन जारी होगा. जो एग्जाम पास कर लेंगे केवल वे ही देश में लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे. बता दें कि ये एक सर्टिफिकेट एग्जाम है जो साल में दो बार आयोजित किया जाता है. ये लॉ ग्रेजुएट्स के लिए होता है जो लॉ की प्रैक्टिस करना चाहते हैं. इसे पास करने के बाद ही वे वकालत कर सकते हैं. एग्जाम 50 शहरों में 140 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

पेपर पैटर्न कैसा होगा

ये परीक्षा तीन घंटे तीस मिनट की होगी और इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ, कंपनी लॉ, कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर जैसे विभिन्न विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. अगर डिफिकल्टी लेवल की बात करे तो एग्जाम मॉडरेट से डिफिकल्ट होता है. अन्य कोई भी जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: B.Tech स्टूडेंट्स के लिए ये रहे खास स्कॉलरशिप प्रोग्राम 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here