Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

मोदीनगर में नगर की राधे एन्कलेव निवासी एक युवक से फोन पर जानकारी लेकर खाते से 97 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राधे एन्कलेव में आयुध भारद्वाज पुत्र कुशलपाल सिंह परिवार सहित रहते हैं। दो दिन पहले आयुष भारद्वाज के पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताया। उसने कहा कि यदि जल्द एटीएम कार्ड को अपग्रेड नहीं कराया तो वह बंद हो जाएगा। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने आयुष भारद्वाज से फोन पर एटीएम कार्ड, खाते व आधार कार्ड की जानकारी ले ली।

युवक दस मिनट से तक लगातार बात करता रहा। जब फोन कटा तो खाते से 97 हजार रुपये कटने का भी मैसेज आ गया। ठग ने बात करते हुए खाते के पैसे दो अन्य खाताों में ट्रांसफर कर दिए। पीड़त ने पहले अपना बैंक खाता व एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद मोदीनगर थाने में तहरीर दी। थानाप्रभारी अनिता चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच साइबर सेल को भेज दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here